फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 25 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना की बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है । नीमकाथाना के मावन्डा खुर्द की बेटी को विज्ञान संकाय में 75 हजार का पदमाक्षी पुरस्कार मिला है । छात्रा ने जनरल कैटेगरी में सीकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नीमकाथाना के मावन्डा खुर्द में स्थित न्यू सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक दिनेश देशवाल ने बताया कि विद्यालय ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की होनहार छात्रा स्नेहा तंवर पुत्री भवानी प्रताप सिंह ने जनरल कैटेगरी में संपूर्ण सीकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
निदेशक देशवाल ने बताया कि छात्रा का चयन राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त “पदमाक्षी पुरस्कार” के लिए हुआ है, जिसके अंतर्गत छात्रा को 75 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि न्यू सनराइज स्कूल विज्ञान संकाय में निरंतर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।
जैसे ही विभाग द्वारा जिला टॉप की सूचना विद्यालय को प्राप्त हुई, स्कूल परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
निदेशक ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने इन सभी उपलब्धियों का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग को दिया है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठ परिणाम देने का संकल्प दोहराया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment