फोटो : फाइल फोटो
भिंड, 25 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के लहार नगर में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और सर्व समाज के लोग शामिल हुए।
शौर्य यात्रा महाराणा प्रताप चौराहे से शुरू हुई, जो मढ़यापुरा, लोहिया चौक, सदर बाजार और हॉस्पिटल रोड होते हुए कचहरी स्थित जय स्तंभ पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान डीजे पर देशभक्ति और धार्मिक गीत बजाए गए। बजरंग दल के स्वयंसेवक गणवेश में अनुशासन के साथ यात्रा में चलते नजर आए।
यात्रा के दौरान महाराणा प्रताप चौराहे पर मंचीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विभाग सह मंत्री मनोज तोमर और विभाग संयोजक मनीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनोज तोमर ने कहा कि सनातन संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए समाज को सदैव सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू शौर्य जागरण के कारण ही समाज ने लंबे समय से चले आ रहे संघर्षों से मुक्ति पाई है। उन्होंने बजरंग दल को हिंदू युवाओं का शौर्य दल बताया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment