फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 25 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
रींगस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज तंवर का पैतृक गांव कचरेड़ा में स्वागत किया गया । पाटन के निकटवर्ती गांव काचरेड़ा निवासी एडवोकेट गिरिराज सिंह तंवर का बार एसोसिएशन रींगस का दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात पहली बार अपने पैतृक गांव कचरेड़ा पहुँचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत।
गिरिराज सिंह काचरेड़ा गांव के मूल निवासी हैं । एडवोकेट गिरिराज रीगंस कोर्ट में अधिवक्ता हैं और लगातार दूसरी बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं । अनेक सामाजिक संगठनों के लोगो के द्वारा दिनभर उनके निवास पर तांता लगा रहा। गांव के लोगों ने मिलकर खुशी जताई।
स्वागत करने वालों में अध्यापक सायर मल यादव एवं राजेंद्र यादव, एडवोकेट राजेंद्र सिंह तंवर, मुकेश अग्रवाल, पूर्व सरपंच मालाराम वर्मा, अध्यापक मदन लाल वर्मा , उमाशंकर टेलर, सवाई सिंह तंवर, जितेंद्र शर्मा, टेकचंद शर्मा, कृष्ण सिंह सूबेदार, किशन सिंह तंवर, बहादुर गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment