वीडियो न्यूज़ : नीमकाथा में 28 दिसंबर को काला दिवस : आंदोलन की रूपरेखा को लेकर युवा शक्ति संगठन की बैठक , सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 26 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग हटाने पर 1 साल पूरे होने के विरोध में 28 दिसंबर को खेतड़ी मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।  इसको लेकर युवा शक्ति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे खेतड़ी मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री का पुतला फुंका जाएगा । प्रदर्शन के बाद एडिशनल एसपी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जाएगा।

नीमकाथाना जिला बचाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत यादव ने कहा कि बाजार बंद करने को लेकर व्यापारिक मंडल, सब्जी मंडी विक्रेता व फुटपात विक्रेता से समर्थन मांगने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

युवा शक्ति संगठन के शशि पाल भाकर ने बताया कि लगातार विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी भाजपा सरकार नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को बोल नहीं कर रही है ।  इसको लेकर युवा रणनीति बना रहे हैं और 28 दिसंबर को नीमकाथाना खेतड़ी मोड़ पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

राजपाल डोई ने बताया कि लोगो को जागरूक करने के लिए गांव में भी लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है । डोईने सभी से आन्दोलन को लेकर अपील भी की ।

इस मौके पर रामस्वरूप दिवाच, हरिसिंह गोडावास, महावीर गहलोत, सुभाष चंदेलिया, मुकेश गोदारा,  उमेश दिवाच, महेंद्र बिजारणियां, मुकेश कसाना, संदीप चौधरी, सीताराम फरसवाल, रामसिंह बढ़ाना सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit