झड़ाया नगर में चारदीवारी तोड़ने का आरोप : रोकने पर भूखंड मालिक के भाई पर हमले का प्रयास, उदयपुरवाटी थाना पुलिस जाँच में जुटी

फोटो  : फाइल फोटो 

उदयपुरवाटी, 26 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

उदयपुरवाटी के झड़ाया नगर में एक भूखंड की चारदीवारी तोड़ने और उस पर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। रोकने पर भूखंड मालिक के भाई पर हमला करने का भी आरोप है।

खातियों की ढाणी निवासी पवन जांगिड़ ने इस संबंध में उदयपुरवाटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व गांव झड़ाया नगर में उसकी खातेदारी जमीन के सामने उसका एक भूखंड है। इस भूखंड पर उसने चारदीवारी बनाकर लकड़ियां आदि रखी हुई थीं।

पवन जांगिड़ ने बताया कि 24 तारीख की रात चौकड़ी निवासी अशोक कुमार, सीताराम और 20-25 अन्य लोग दो ट्रैक्टर और गाड़ियां लेकर आए। उन्होंने जबरन उसके भूखंड की चारदीवारी तोड़ दी।

जब पवन का भाई झाबरमल जांगिड़ उन्हें रोकने के लिए पहुंचा, तो बदमाशों ने उस पर हमला करने का प्रयास किया। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit