अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं : उन्नाव रेप पीड़ित की मां हाथ जोड़कर बोली - "बेटी ने दुख झेले, फैसले ने भरोसा तोड़ा", पुलिस बोली - 5 मिनट में एक्शन होगा

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली, 26 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने और उसे जमानत देने के फैसले के खिलाफ राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए शुक्रवार को पीड़ित परिवार और सोशल एक्टिविस्ट महिलाओं ने दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। उनका का कहना है कि सेंगर को किसी भी हालत में राहत नहीं मिलनी चाहिए। न्याय के लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगी।

हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में नारे लगाए एक्टिविस्ट योगिता भयाना और पीड़िता की मां के साथ इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं

पुलिस बोली - आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी:-

दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त ज़मानत देने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तभी पुलिस ने घोषणा की, "विरोध प्रदर्शन तुरंत खत्म करें, नहीं तो 5 मिनट बाद आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने कहा कि वह हाई कोर्ट के बाहर विरोध करने आई हैं क्योंकि उनकी बेटी ने बहुत दुख झेला हैउन्होंने कहा, "मैं पूरे हाई कोर्ट को दोष नहीं दे रही हूं, बल्कि सिर्फ उन दो जजों को दोष दे रही हूं जिनके फैसले ने हमारा भरोसा तोड़ दिया है।"

पीड़िता की मां ने आगे कहा कि पहले जजों ने परिवार को न्याय दिलाया था, लेकिन अब आरोपी को जमानत दे दी गई है. उन्होंने कहा, "यह हमारे परिवार के साथ अन्याय है. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि मुझे उस पर भरोसा है"

"अगर इतने बड़े अपराधी को जमानत मिल जाएगी, तो देश की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी?" यह शब्द उस उन्नाव रेप पीड़िता के हैं, जिसने वर्षों तक सत्ता और सिस्टम से लड़कर न्याय पाया था, लेकिन हाल ही में आए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले ने उसे एक बार फिर गहरे सदमे में डाल दिया है

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit