वीडियो न्यूज़ : पायलट पहली बार बेटे को लेकर प्रदर्शन में पहुंचे : 'अरावली बचाओ-भविष्य बचाओ' मार्च में हुए शामिल बोले - ये चार इंजन वाली सरकार है, इसके चारों इंजन दौड़ रहे

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 26 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया राजस्थान ने शुक्रवार को जयपुर में 'अरावली बचाओ-भविष्य बचाओ' अभियान के तहत पैदल मार्च निकाला। मार्च में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने बेटे अरान पायलट के साथ शामिल हुए। यह ऐसा पहला मौका है, जब किसी राजनीतिक प्रदर्शन में बेटे को साथ लेकर पायलट आए।

पायलट ने कहा - आज पूरे भारत में राजस्थान में लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं, लोगों को चिंता खाई जा रही है कि जो पर्वतमाला आदिकाल से करोड़ों लोगों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में बनी हुई थी उसे जानबूझकर खतरे की दिशा में कौन डाल रहा है।

पायलट ने कहा - मुझे लगता है कि सरकार विवश है या उनकी नीयत में कुछ खोट है। अब तक इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में नहीं गई है कि परिभाषा को फिर से परिभाषित किया जाए।  उन्होंने कहा - ये डबल इंजन नहीं बल्कि चार इंजन वाली सरकार है और ये चारों इंजन दौड़ रहे हैं कि कैसे अलवर पर्वतमाला को खत्म किया जाए। 

सचिन पायलट ने कहा- हमें इस बात पर चिंतन करना होगा कि क्या मजबूरी है। किस कारण से इस अरावली की पूरी पहाड़ियों को BJP खतरे की ओर धकेल रही है। आज भी सैकड़ों जगह अरावली की पहाड़ियों पर अवैध खनन चल रहा है। बच्चा-बच्चा जानता है। आप कोर्ट में क्या हलफनामा देते हो, यह अलग बात है।

पायलट ने कहा- आप धरातल पर जाकर देखो सैकड़ों लोग न जाने किसके दबाव में, किसके आशीर्वाद से लगातार अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध खनन को आप रोक नहीं पा रहे। कोर्ट में जाकर सरकार बोलती है कि 100 मीटर की पहाड़ी को अरावली पर्वत माना जाएगा। 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit