फोटो : फाइल फोटो
भिंड, 26 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के लहार में लोहिया चौक पर शुक्रवार शाम को बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' और 'यूनिस खान मुर्दाबाद' के नारे लगाए।
संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मंदिरों पर हमले, घरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि का उल्लेख किया, जिसे मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन बताया गया।
जिला प्रमुख नीतेश भारद्वाज ने कहा कि यदि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्याएं नहीं रुकीं, तो हिंदू समाज यूनिस खान सरकार को करारा जवाब देगा। उन्होंने भारत सरकार से तत्काल बांग्लादेश के हाई कमीशन को देश से हटाने और सभी संबंध खत्म करने की मांग की। भारद्वाज ने भारत सरकार से दीपदास ललित की हत्या का प्रतिशोध लेने का भी आग्रह किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment