फोटो : फाइल फोटो
छपरौली , 26 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
उत्तरप्रदेश के छपरौली में राष्ट्रीय खोखर महासभा द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया । कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से न केवल जरूरतमंद लोगो की मदद का सन्देश दिया गया बल्कि मदद भी की गई।
कार्यक्रम मे डॉक्टर तेजवीर सिंह गुरुजी अध्यक्ष, धर्मेंद्र खोखर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष, अनिल लंबरदार हरियाणा से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तरर्मेंद्र खोखर व राजेश खोखर राष्ट्रीय महासचिव व दतियाना से संगठन मंत्री राजेंद्र आर्य हरियाणा से परमजीत सरपंच महावीर सिंह,शौकीनदर खोखर, डॉक्टर अजय कुमार विधायक छपरौली उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में रॉबिन खोखर शामडीडी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया और रोबिन खोखर ने परिवार को जोड़ने में साथ चलने का आश्वासन दिया । राष्ट्रीय खोकर महासभा की ओर से लगातार जन सेवा के कार्य किया जा रहे हैं।
इस दौरान देवेंद्र पहलवान बाबूराम, फौजी डॉक्टर सुधीर हरेंद्र, पवन कुमार और खोखर समाज के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment