वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना बंद को व्यापार महासंघ का समर्थन : नीमकाथाना 28 दिसंबर को मनाएगा काला दिवस , सब्जी मंडी एवं फ्रूट व्यापार संघ ने भी किया समर्थन

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 26 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

राजस्थान सरकार द्वारा नीमकाथाना जिला खत्म करने की अधिसूचना जारी गत वर्ष दिसंबर मे दिनांक 28/12/2024 को जारी की गयी थी। इस अधिसूचना के एक वर्ष पूर्ण होने एवं जिला बहाल नहीं करने के विरोध मे, सर्व समाज द्वारा आगामी 28 दिसम्बर  दिसंबर बंद का आह्वान किया गया है।

इस बंद को व्यापार महासंघ ने भी समर्थन दिया है । इसको लेकर व्यापार महासंघ की 26 दिसंबर को एक मीटिंग को आयोजन व्यापार महासंघ अध्यक्ष रामगोपाल मेगोतिया की अध्यक्षता मे "CHOICE क्लॉथ " पर किया गया है।  मीटिंग मे सभी व्यापार संघो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं सभी व्यापार मण्डलों ने सर्वसम्मति से पूर्ण बंद का समर्थन किया।

सभी व्यापार मंडलों ने बंद का समर्थन करते हुए सम्पूर्ण अवकाश रखने को लेकर सहमति जताई। मीटिंग मे थोक व्यापार,खुदरा किराना, कपड़ा, रेडीमेड, सुभाष मंडी, न्यू सुभाष मंडी, कमला मोदी मार्केट, थड़ी यूनियन, अग्रवाल मार्केट, आयरन, स्टेशनरी, एवं फुटवियर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सब्जी मंडी एवं फ्रूट व्यापार संघ ने पहले ही बंद का समर्थन दिया था ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit