फोटो : फाइल फोटो
चौमूं ( जयपुर), 27 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजधानी से सटे चौमूं कस्बे में धार्मिक स्थल के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर उपजे विवाद के बाद स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है। उपद्रव में पत्थरबाजी करने वाले 100 से ज्यादा आरोपी पकड़े गए हैं। पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस उपद्रव के पीछे 40 साल से मस्जिद के बाहर अतिक्रमण होना बताया जा रहा है।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी की अवधि को अगले 24 घंटों के लिए बढ़ा दिया है। अब कस्बे में 28 दिसंबर, रविवार सुबह 7 बजे तक इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी।
संभागीय आयुक्त ने जारी किए आदेश:-
संभागीय आयुक्त पूनम ने पुलिस आयुक्त के पत्र के बाद इंटरनेट बंदी की अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। पहले यह पाबंदी 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक लागू थी, जिसे अब कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 28 दिसंबर सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते तनाव और फैल सकता है, इसलिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
110 गिरफ्तार, महिलाओं पर भी शिकंजा:-
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने अब तक करीब 110 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों को उनके घरों से चिन्हित कर पकड़ा गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
छावनी में तब्दील हुआ कस्बा:-
कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। आरएसी, एसटीएफ और क्यूआरटी की टीमें लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं। फिलहाल बाजार और यातायात सुचारू है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर है। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment