फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 27 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने आमजन से 28 दिसंबर को नीमकाथाना के खेतड़ी मोड़ पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है । विधायक मोदी ने कहा कि नीमकाथाना सही मापदंडो पर जिला बना था । इससे नीमकाथाना को पुरे प्रदेश में पहचान मिली थी लेकिन निर्दयी सरकार ने आते ही जिले को निरस्त कर दिया ।
विधायक मोदी ने कहा कि 28 तारीख को काले दिवस के रूप में एक विरोध दिवस मनाया जाएगा । उन्होंने खेतड़ी मोड़ पर 12 बजे लोगों को विरोध दिवस में शामिल होने की अपील की है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment