फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी , 27 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
नीमकाथाना रोड़ पर उदयपुरवाटी के छापोली में नीमका जोहडा में वन विभाग की भूमि के अतिक्रमण पर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया है । विभाग की जानकारी में सामने आया था कि विभाग की जमीन का समतलीकरण कर तारबंदी कर दी गई थी । जिस पर विभाग ने जाँच कार्यवाही । जाँच के बाद कार्यवाही की ।
कार्रवाई के दौरान वन विभाग और अतिक्रमणकारी एकबारगी आमने सामने भी हो गए । विभाग के मुताबित, खसरा संख्या 115 जो की प्रोटेक्टेड फ़ॉरेस्ट की श्रेणी का है । इस खसरे पर अतिक्रमण करने हेतु सैकड़ो हरे पेड़ो को काटा गया और वन भूमि को खुर्द बूरद करने के उद्देश्य से समतलीकरण किया गया ।
विभाग ने अतिक्रमणकारी के विरुद्ध राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 30,32,33 के तहत मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है I अभियुक्त ने तारबंदी और कटाई कार्य रातो रात किए है I
कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवीर मील ,विभागीय सर्वेयर कन्हैया लाल, सहायक वनपाल योगेश, सहायक वन पाल राज कुमार ,वन रक्षक मनोज खरबास ,वन रक्षक सुरेश कौर, वन रक्षक पूनम ,वन रक्षक अमर सिंह , वन रक्षक मनीष ओलखा और टेक्निशियन महावीर सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment