करौली में मानवता हुई शर्मसार : नवजात शिशु को कट्टे में भरकर झाड़ियों में फेंका, जानवरों ने क्षत विक्षत किया शव

फोटो  : फाइल फोटो 

करौली  , 27 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के बालघाट थाना क्षेत्र के गांव भंडारी बेरुनी में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गांव से दूर एक जर्जर हालत के खाली कुएं के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिला है।

शनिवार को ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल बालघाट थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर बालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस:-

थानाधिकारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि भंडारी गांव के पास कुएं के समीप झाड़ियों में एक नवजात का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर प्लास्टिक के कट्टे में नवजात का शव मिला। जंगली जानवरों ने शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया गया था। धड़ से नीचे का हिस्सा नोच लिया गया था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नवजात को किन परिस्थितियों में कट्टे में भरकर फेंका गया, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. सुगनलाल मीणा ने बताया कि नवजात के शरीर का आधा हिस्सा क्षत-विक्षत होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शिशु बालक था या बालिका। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया है। डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit