फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 27 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के आलमपुर में 29 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के मतदान से पहले शनिवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च हरिहरेश्वर बड़ी माता मंदिर से शुरू होकर डेरा से होते हुए खिरिया तक निकाला गया। इसमें पुलिस के हथियारबंद जवान शामिल थे। मार्च को देखने के लिए लोग सड़कों पर रुक गए।
इस दौरान आलमपुर थाना पुलिस ने लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। पुलिस ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment