फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 28 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को हटाए जाने के एक वर्ष पूरे होने के विरोध में रविवार को नीमकाथाना में 'Black Day' मनाया गया। दोपहर को शहर के खेतड़ी मोड़ पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
रविवार को शहर के खेतड़ी मोड़ पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और धरना शुरू कर दिया । प्रदर्शनकारियों ने संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे। जिसके बाद उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापा सौंपा गया।
विरोध प्रदर्शन में स्थानीय विधायक सुरेश मोदी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़, भूपेन्द्र यादव, राजपाल दोई, युवा नेता राजेश भाईडा और बसंत यादव सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी ने एकजुटता से नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग के रूप में बहाल करने की मांग की। जिला बहाल नही करने पर राजस्व बंद करने की चेतावनी दी ।
पूर्व जिला पार्षद प्रवीण जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार 26 जनवरी 2026 तक नीमकाथाना जिले को बहाल करें अन्यथा 27 जनवरी से क्षेत्र में रॉयल्टी बंद करने की चेतावनी दी । उन्होंने आरोप लगाया कि नीमकाथाना प्रतिवर्ष सरकार को हजारों करोड़ की रॉयल्टी देता है । इसके बावजूद सरकार रुपये का बहाना बना रही है।
जिला बचाओं संघर्ष समिति अध्यक्ष बसंत यादव ने पर कहा कि राज्य सरकार ने आज ही के दिन नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को हटाकर क्षेत्र के लोगों के साथ कुठाराघात किया था। उन्होंने कहा कि जब तक नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाल नहीं हो जाते, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
बाजार पूर्णतया बंद :-
विरोध प्रदर्शन के कारण नीमकाथाना के मुख्य बाजार सहित डाबला और मावंडा जैसे अनेक गांवों में भी बंद का व्यापक असर देखा गया। बार एसोसिएशन, युवा शक्ति, व्यापार महासंघ, सब्जी मंडी यूनियन, खड़ी यूनियन, कपिल मंडी और सुभाष मंडी सहित कई संगठनों ने इस बंद और प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।
यह रहे मौजूद :-
धरने में विधायक सुरेश मोदी, राजेश भाईडा, मनीष चौधरी, मदन लाल सैनी, राजेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह मावंडा, प्रवीण जाखड़, शीशपाल भाकर, राजपाल डोई, बसंत यादव, बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उमेश दिवाच सहित कई संगठन मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment