फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 01 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के काकोड़ा में 28 दिसंबर को हुई गोली चलने की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि युवक को गोली किसी और ने नहीं, बल्कि उसने स्वयं चलाई थी।
दरसल इंस्टाग्राम पर युवती के द्वारा ब्लॉक किए जाने पर तनावग्रस्त युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। इसी दौरान हथियार लोड करते समय अचानक गोली चल गई, जो उसके बाएं हाथ में लग गई। पुलिस ने आरोपी काकोड़ा निवासी अजय उर्फ दीपू (23) पुत्र राजकुमार बावरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने पुलिस को भी गुमराह किया। सुसाइड की कोशिश का खुलासा न हो जाए इसके लिए अपने चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमले का आरोप लगा दिया। इसके बाद अस्पताल में भर्ती हो गया। जैसे ही अस्पताल से बाहर आया और पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक टूट गया और पूरी कहानी पुलिस को बता दी।
तनाव में आया, रची झूठी कहानी:-
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक युवती से प्रेम करता था। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया, इससे वह गहरे तनाव में आ गया। इस पर 28 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे आत्महत्या के इरादे से उसने हथियार लोड किया, तभी अचानक गोली चल गई।
सच कबूल कर लिया:-
दर्द बढ़ने पर उसने जीवन ज्योति एम्बुलेंस को कॉल किया और पुलिस व चिकित्सकों को गुमराह करने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी कि दो युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए। घायल को पहले सीएचसी सूरजगढ़ और बाद में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन उपचार चला। अस्पताल से 31 दिसंबर को डिस्चार्ज होने के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पूरा सच कबूल कर लिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment