वीडियो न्यूज़ : चौमूं में पत्थरबाजों की बिल्डिंग सीज : चौमूं उपद्रव प्रकरण में नगर परिषद ने बुलडोजर से ढहाए अवैध निर्माण, पुलिस को मिली एक एयरगन

फोटो  : फाइल फोटो 

चौमूं ( जयपुर ) , 02 जनवरी 2026
रिपोर्ट  :एडिटर 

चौमूं में 25 दिसंबर को हुए बवाल मामले के आरोपियों के घरों पर नगर परिषद द्वारा बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है । पुलिस और नगर परिषद प्रशासन कस्बे में इमाम चौक जाने वाले मार्ग और पठानों के मोहल्ले में अवैध निर्माणों को तोड़ रहा है।

जयपुर वेस्ट के ADCP राजेश गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद कार्रवाई कर रही है। अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले जिन्होंने उपद्रव किया था, उनके अवैध अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है।

दरअसल  25 दिसंबर को चौमूं बस स्टैंड स्थित मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पत्थर बाजों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। घटना में 6 पुलिसकर्मियों के सिर में चोट आई थी और घटना के कारण कस्बे में 2 दिन इंटरनेट भी बंद रहा था।

पहले दिए थे नोटिस :-

पुलिस ने पत्थरबाजों के घरों और अवैध बूचड़खानों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा था। नोटिस की मियाद 31 दिसंबर को पूरी हो गई थी। आज हो रही कार्रवाई में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ये कार्रवाई ऑपरेशन क्लीन के तहत की जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit