फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी, 02 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
खेतड़ी में ग्राम पंचायतो के गठन में मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । राजस्व गांव जसवंतनगर को बाडलवास पंचायत में शामिल करने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शुक्रवार कोतहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपकर जसवंतनगर को काली पहाड़ी पंचायत में शामिल करने की मांग की है ।
ग्रामीणों के अनुसार, बाडलवास से जसवंतनगर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है, जबकि काली पहाड़ी के सरकारी कार्यालय मात्र 300 मीटर दूर हैं। जसवंतनगर और बाडलवास पंचायत के बीच अधिक वन क्षेत्र होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो सकती है।
ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को देखते हुए जसवंतनगर के वार्ड 15 को काली पहाड़ी पंचायत में ही रखने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जसवंतनगर को बाडलवास में शामिल किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे और आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment