बांसवाड़ा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना : चाचा ने शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे, भतीजे ने कुल्हाड़ी से सिर पर किया हमला, हालत नाजुक

फोटो  : फाइल फोटो 

बांसवाडा, 02 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के सदर थाना क्षेत्र के जानामेड़ी गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ एक भतीजे ने शराब पीने के लिए पैसे न मिलने पर अपने ही चाचा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है

पुलिस के अनुसार, जानामेड़ी गांव निवासी होमजी गुरुवार शाम को अपने घर में मौजूद थे। इसी दौरान उनका भतीजा वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए उनसे पैसे मांगने लगा। चाचा ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई। गुस्से में आकर भतीजे ने पहले चाचा के हाथ में पहना चांदी का कड़ा छीन लिया और फिर पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया।

घटना के बाद आरोपी हुआ फरार:-

अचानक हुए हमले से चाचा लहूलुहान होकर गिर पड़े। उनकी चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भतीजा वहां से फरार हो चुका था। परिजनों ने बिना देरी किए एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, सिर में गंभीर चोट होने के कारण घायल की हालत चिंताजनक है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

आरोपी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश:-

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भतीजे के खिलाफ जानलेवा हमला और लूट का केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit