वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में हॉलिस्टिक इंग्लिश बुक का विमोचन : पुस्तक 10 वीं और 12 वीं बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी, व्याख्याता महरानिया ने इंग्लिश को ट्रिक से बनाया सरल

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 02 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने हॉलिस्टिक इंग्लिश पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक को लिखने वाले है हर स्टूडेंट्स के प्रिय व्यखायता नंजू कुमार महरानिया ने, जो अंग्रेजी को भी अपनी ट्रिक के माध्यम से हिंदी से भी सरल बनाकर पढ़ाते है ।

विमोचन के अवसर पर -ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूल के अध्यापक बहुत ही मेहनती होते हैं और पुस्तक लेखन अच्छे अध्यापन और मेहनत का परिणाम होता है। अंग्रेजी विषय की यह पुस्तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता नंजू कुमार महरानिया द्वारा लिखित है।

शशिकांत शर्मा , इंद्राज सैनी और पी के शर्मा ने बताया कि यह पुस्तक कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। कम समय में बेहतर स्कोर अर्जित करने के लिए अच्छी पुस्तक है। इसकी भाषा सरल और सहज है। इसमें  सभी अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के संकलन सहित मॉडल पेपर और विगत दो वर्षों के पेपर हल सहित दिए है।

शेर सिंह यादव और रजनीश शर्मा ने महरानियां के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों के हितार्थ एक अच्छी पहल है। महरानियां की पुस्तक के प्रति खाकर स्टूडेंट्स में ख़ुशी देखने को मिल रही है । क्योंकि स्टूडेंट्स के प्रिय टीचर नंजू कुमार महरानियां की पुस्तक जो है ।

विमोचन कार्यक्रम में विकेश वर्मा, पंकज मित्तल ,ताराचंद जिलोवा ,रवि कुमार ,सुभाष टेलर अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit