वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना के पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर का निधन : अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, सीएम ने जताया शोक, महरिया बोले- सामाजिक समरसता की मूर्ति थे

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 02 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक रहे फूलचंद गुर्जर का आज 78 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। फूलचंद गुर्जर की अंतिम यात्रा में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व मंत्री महादेव सिंह खंडेला, विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, वीरांगना कविता सामोता, एडीएम भगीरथ साख, एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह चौहान और भाजपा के अनेक पदाधिकारी सहित शहर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि फूलचंद गुर्जर नीमकाथाना से दो बार विधायक रहे हुए सामाजिक समरसता की मूर्ति थे। उनका इतना सरल स्वभाव था कि आम आदमी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते थे और उन्होंने राजस्थान विधानसभा से नीमकाथाना विधानसभा के लिए विकास के नए आयाम स्थापित किए।

Image

उन्होंने कहा कि उनके पास छोटे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के कोई भी व्यक्ति जाता था तो उन्हें यह महसूस होता था कि उनके पास जाने के लिए किसी को साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं थी जिसे उन्हें यह लगता था कि वह उनकी बात सुनेंगे और वह सुनते थे भी ।

उन्होंने कहा कि फूलचंद जी एक के ऐसे व्यक्ति थे , जो पूरे जिले में कहीं भी अकेले जाते उन्हें यह नहीं पता था कि नेगेटिविटी क्या होती है। उन्होंने ना तो नकारात्मक राजनीति की और ना ही उनकी सोच।  व्यक्तिगत रूप से 1993 सहकारी समिति के इलेक्शन से उनके साथ रहे। और उनके ऊपर उनका आशीर्वाद रहा।

उन्होंने कहा कि जब उनकी कार्यशाली देखी तो ऐसा लगा कि राजनीति कोई करें तो फूलचंद जी जैसी करे

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit