फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 03 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना क्षेत्र में सर्दी बढने के साथ ही चोर भी सक्रिय हो गए है। बेखोफ चोरो ने शहीद प्रमोद कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हसामपुर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया । मामले को लेकर 2 जनवरी को अज्ञात चोरो के खिलाफ पाटन थाने में मामला दर्ज हुआ है ।
दरसल नववर्ष की पूर्व संध्या पर चोरों ने शिक्षा मंदिर को ही निशाना बनाते हुए पाटन क्षेत्र के हसामपुर में स्थित शहीद प्रमोद कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 31 दिसम्बर की रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
चोरो ने स्कूल में अवकाश होने का फायदा उठाते हुए लगभग 50 हजार रुपये की लागत का सामान, जिसमें कंप्यूटर CPU सहित अन्य सामग्री शामिल है, चोरी कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि पंद्रह दिन पहले भी स्कूल में चोरी हुई थी, लेकिन अब तक न तो चोर पकड़े गए और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। इससे चोरों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि महज दस दिन पहले ही विद्यालय स्टाफ ने अपने निजी पैसों से दो कंप्यूटर सेट भेंट किए थे, ताकि विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा मिल सके। चोरों ने उन्हीं संसाधनों पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के बाद विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द खुलासा कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। वारदात के बाद प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरो की तलाश में जुट गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment