फोटो : फाइल फोटो
जोधपुर, 03 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
प्रतापनगर थाना क्षेत्र के हुड़को तिराहे के पास चाय की दुकान पर बैठे युवक पर शनिवार को बदमाश ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। गोली पैर में लगने से युवक घायल हो गया। उसने दुकान के काउंटर के पीछे छिपकर जान बचाई। पुलिस ने मौके से फरार मुख्य हमलावर और उसे हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चानणा भाखर निवासी आकाश राव शनिवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे दोस्त के साथ हुड़को तिराहे के पास चाय की दुकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार प्रदीप मेघवाल और एक अन्य युवक वहां पहुंचे। बाइक से उतरते ही प्रदीप ने जेब से पिस्तौल निकाली और आकाश पर गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और खून बहने लगा।
दूसरी गोली भी चलाई:-
आरोपी ने दूसरी गोली भी चलाई, लेकिन तब तक घायल युवक चाय की दुकान के काउंटर के पीछे छिप चुका था, जिससे दूसरी गोली उसे नहीं लगी। इसके बाद दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। खून से लथपथ आकाश को उसके दोस्त ने संभाला और मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा और थानाधिकारी भवानी सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए और गोली का खाली खोल बरामद किया।
पहाड़ी में जाकर छिपा:-
वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। जांच में उनके कायलाना झील की ओर भागने की जानकारी मिली। इस पर सीएसटी प्रभारी एसआई मेहराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश शुरू की और कायलाना की पहाड़ी में घेराबंदी कर सूंथला निवासी प्रदीप मेघवाल को पकड़ लिया। उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को हथियार दिलाने वाले गजेन्द्र पंवार को भी हिरासत में ले लिया गया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment