फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 03 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में शनिवार को देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वाहन रैली और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
यह वाहन रैली गांवड़ी मोड से शुरू होकर शाहपुरा होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। रैली का शहर में जगह जगह पर सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडलों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रैली में युवाओ का उत्साह देखने को मिला।
रैली के बाद गांवड़ी मोड स्थित एक गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
रक्तदान शिविर में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और शांति बल्ड बैंक की टीम ने सेवाए दी । शांति ब्लड बैंक के कोर्डिनेटर ने बताया कि ब्लड कैंप को लेकर खासकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment