फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 04 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में पिछले तीन दिनों से लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है । शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । वही तापमान में गिरावट की वजह से सर्दी भी बढ़ गई है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है ।
सर्दी के बीच नीमकाथाना के किसानों की बिजली बैरन बनी हुई है । नीमकाथाना क्षेत्र में रात को विद्युत आपूर्ति के कारण किसानों को कड़ाके की सर्दी में परेशान होना पड़ रहा है ।
भूदोली के किसान सुनील कहा कि इस बढती सर्दी में बिजली विभाग थ्री फेज बिजली रात के बजाय दिन में दे, ताकि वे ठंड और जंगली जानवरों के डर के बिना अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें। जिससे सिंचाई आसान और सुरक्षित हो जाए और फसलें बर्बाद न हों।
किसान सुनील ने कहा कि राजस्थान सहित कई राज्यों में थ्री फेज बिजली की दिन में सप्लाई को लेकर प्रदर्शन हो चुके हैं और सरकारें भी दिन में बिजली देने के वादे करती रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इसे लागू करने में अक्सर देरी होती है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में नीमकाथाना के किसनों ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया था और समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी लेकिन अभी तक वह आश्वासन धरातल से कौसों दूर है ।उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि विभाग मानवीयता दिखाते हुए किसानो को थ्री फेज बिजली दिन में देवे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment