वीडियो न्यूज़ : खेतड़ी में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का सम्मान : समस्याओं पर भी हुआ मंथन, ECHS क्लिनिक की मांग, सैनिक सम्मान और कल्याण के लिए भाजपा संकल्पित :- वीरांगना सामोता

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी, 04 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

खेतड़ी कस्बे के पोलो ग्राउंड में रविवार को पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एसोसिएशन ऑफ गौरव सेनानी वेलफेयर समिति द्वारा नववर्ष पर आयोजित इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मंथन किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक एवं नीमकाथाना विधानसभा से भाजपा नेत्री वीरांगना कविता सामोता सहित कई पूर्व वरिष्ठ सैनिक अधिकारी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा ने की। वही लेफ्टिनेंट जनरल कमल कुमार रेपस्वाल मुख्य अतिथि थे, जबकि कर्नल राम अवतार सिंह और कर्नल किशोर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

'झुंझुनूं जिले से सेना में सर्वाधिक जवान':-
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल कमल कुमार रेपस्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि झुंझुनूं जिले को सेना में सर्वाधिक जवान भेजने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि ये जवान सीमा पर देश की सुरक्षा में अपने बलिदान को पुण्य का कार्य समझते हैं। 

Image

भाजपा नेत्री वीरांगना कविता सामोता ने संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी सैनिक सम्मान एवं कल्याण के लिए संकल्पित है विगत 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने दर्जनों सैनिक कल्याण के कार्य किया एवं ऐतिहासिक फैसले लिए जिससे आज हम सभी सैनिक परिवारों को बहुत फायदा हो रहा है साथ ही राजस्थान की भजनलाल सरकार भी इसमें अपना पूर्ण सहयोग और समर्पण दे रही है

वीरांगना सामोता ने कहा कि आज सैनिकों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रकोष्ठ बनाया साथ ही सैनिक कल्याण बोर्ड बनाया जो लगातार सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं मैं स्वयं भी भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक हूं और लगातार अपने पूर्व सैनिक भाइयों और उनके परिवारों के संपर्क में रहती हूं और उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर रहती हूं।

Image

इस दौरान पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं को सुना गया और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल कमल कुमार रैपसवाल, लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा, कर्नल राम अवतार, कर्नल किशोर सिंह शेखावत, वीरांगना संतरा देवी, नवरत्न टीम, सत्येंद्र मांजू, सुरेश शर्मा, रतन जांगिड़, संदीप ओला, कैप्टन मनोज राज, दिलीप शर्मा, विनोद यादव व्याख्याता, कैप्टन केसर देव गुर्जर, सतरूप सिंह, मामचंद, नारंगराम, कैप्टन रामेश्वर गुर्जर, लेफ्टिनेंट रतिराम सैनी, सूबेदार सुंदरलाल सैनी, कैप्टन विजय यादव, हवलदार सुरेंद्र फौजी, हवलदार लीलाराम गुर्जर,हवलदार लीलाराम कसाना, सूबेदार गोकुल, कैप्टन शुभकरण गुर्जर, कैप्टन रामनिवास, पूरणमल, कैप्टन नरेश यादव सहित पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit