वीडियो न्यूज़ : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का डोटासरा पर पलटवार : राठौड़ ने डोटासरा को अपना घर संभालने की दी नसीहत, कहा - 'कांग्रेसी मेंढ़क की तरह कर रहें इधर-उधर उछल-कूद'

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 04 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा पलटवार किया। राठौड़ ने डोटासरा को अपना घर संभालने तक की नसीहत दे डाली। मदन राठौड़ ने कहा कि 'कांग्रेसी मेंढ़क की तरह इधर-उधर उछल-कूद' कर रहें है

उन्होंने कहा कि मैं क्या कर रहा हूं, क्या नहीं कर रहा हूं, उनको (डोटासरा) नहीं देखना है, मेरा संगठन देखेगा। आप लोग (मीडिया) देख रहे हैं, मैं क्या कर रहा हूं, यह पर्याप्त है।

मदन राठौड़ ने आगे कहा कि मुझे गोविंद सिंह डोटासरा से सर्टिफिकेट तो लेना नहीं है। वह अपना घर संभाले ना, मेरी क्यों चिंता कर रहे हैं। वे मेरी पार्टी की चिंता कर रहे हैं, उनसे उनका घर को संभल नहीं रहा। कांग्रेसी तो मेंढक की तरह उछल-कूद करते इधर-उधर भाग रहे हैं। वह अपना घर संभाले, मैं अपना घर संभाल रहा हूं।

दरअसल, शनिवार को आयोजित बीजेपी की संगठनात्मक कार्यशाला में बीजेपी प्रदेश प्रभारी के नहीं आने पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा था कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी क्यों नाराज हैं, वे क्यों नहीं आ रहे हैं, यह भी बताना चाहिए। इसके जवाब में मदन राठौड़ ने जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit