फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 05 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनूं में आज विभिन्न वामपंथी और जनवादी संगठनों ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष समिति' के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका और अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन बताया ।
विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अमेरिका की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि अमेरिका का यह कृत्य न केवल एक देश की संप्रभुता पर हमला है, बल्कि वैश्विक लोकतंत्र के लिए भी खतरा है। आरोप लगाया गया कि अमेरिका संसाधनों को हड़पने के लिए आक्रामक युद्ध और औपनिवेशिक लूट की नीति अपना रहा है।
सभा को माकपा के सचिव राजेश बिजारणियां, महिपाल पुनिया, फूलचंद बर्बर, भाकपा माले के सचिव रामचंद्र कुलहरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य फूलचंद ढेवा, क्रांतिकारी किसान यूनियन के पोकर सिंह झाझडिया, किसान सभा के सुमेर बुडानिया व मदन यादव, क्रांतिकारी मजदूर मोर्चा के महेश चौमाल, शहीद भगतसिंह विचार मंच के बजरंग लाल एडवोकेट, मुस्लिम न्याय मंच के इमरान बडगूजर, नौजवान सभा के योगेश कटारिया व पंकज गुर्जर, गणपत सिंह, शीशराम कामरेड, शुभकरण महला, सहदेव कसवां, युनूस अली भाटी, किशनलाल नायक और पितराम कालेर ने सम्बोधित किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment