फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 05 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में नव सृजित नारदा ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग को लेकर आज हेमराजपुरा, नारदा और नानग़वास के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी राजवीर यादव को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग की।
राजेश गुर्जर और गोपी भड़ाना ने बताया कि राज्य सरकार ने जो पंचायत का पुनर्गठन किया है उस पुनर्गठन के तहत नारदा, हेमराजपुर और नानकवास तीनों गांवों को मिलाकर नागदा को ग्राम पंचायत बनाया गया। आज तीनों गांव के लोग आए हैं और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग की है। उसके साथ ही उन्होंने नारदा को ग्राम पंचायत बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का भी आभार जताया।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग नारदा को ग्राम पंचायत हटवाना चाहते हैं लेकिन तीनों गांव के ग्रामीणों ने मिलकर यह तय किया है कि ग्राम पंचायत नागदा को यथावत रखा जाए क्योंकि सरकार का यह निर्णय एकदम सही है और लोगों के हित में है।
उन्होंने आगे कहा कि नारदा ग्राम पंचायत तीनों गांव के केंद्र में स्थित है। जिससे ग्रामीणों को हर तरीके की सुविधा उपलब्ध हो सकेंगे । उन्होंने चेतावनी दते हुए कहा कि अगर नागदा ग्राम पंचायत के साथ छेड़छाड़ की गई तो ग्रामीणों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment