खाटूश्यामजी में 3 करोड़ की रंगदारी : लॉरेंस गैंग ने खाटूश्‍यामजी मंद‍िर कमेटी के पूर्व कोषाध्‍यक्ष के बेटे को धमकी दी, मांगी 3 करोड़ की रंगदारी

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर, 05 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मानवेंद्र को व‍िदेशी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम हर‍ि बॉक्‍सर बताया और लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। आरोपी ने फोन करके 3 करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था करने के ल‍िए कहा है।

मानवेंद्र ने पुल‍िस से श‍िकायत में बताया क‍ि हरि बॉक्सर ने 3 करोड़ रुपए व्‍यवस्था करने के ल‍िए कहा है । रूपये नहीं देने पर गोलियों से और ग्रेनेड बम से जान से मारने की धमकी दी है । मानवेंद्र सिंह चौहान ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है ।

4 जनवरी को आया था फोन :-
पुलिस को दी शिकायत में मानवेंद्र सिंह चौहान पुत्र कालू सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 खाटूश्यामजी ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर 4 जनवरी को विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं हरि बॉक्सर लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से बोल रहा हूं। मैं तुम्हारे घर पर आकर गोलियों से, ग्रेनेड(बम) से जान से मार दूंगा और मरवा दूंगा। मानवेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट पर पुलिस ने संगठित अपराध सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है ।

लॉरेंस गैंग ने खाटूश्‍यामजी मंद‍िर कमेटी के पूर्व कोषाध्‍यक्ष के बेटे को धमकी दी, 3 करोड़ की मांगी रंगदारी 

नंबर की जांच की जा रही:-
मामले में खाटूश्यामजी थाना SHO इंस्पेक्टर पवन कुमार चौबे ने बताया कि मानवेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। विदेशी नंबरों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हमारा व्हाट्स ऐप ग्रुप ज्वाइन करें 

chat.whatsapp.com/BtEsgdYYsZGC0p7xoT2Rjk

पहले भी सीकर में लॉरेंस गैंग दे चुका धमकी :-
सीकर जिले में रोहित गोदारा गैंग और लॉरेंस गैंग करीब एक दर्जन लोगों को धमकियां दे चुका है। खाटूश्यामजी और फतेहपुर में पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं. फतेहपुर में मिली धमकियों और सदर थाने में ट्रांसपोर्ट कारोबारी को मिली धमकियों के मामले में पुलिस ने लोकल मीडिएटर्स को गिरफ्तार किया था, जो यहां पर कारोबारी और हाई प्रोफाइल लोगों की रेकी करके विदेश में बैठे गैंगस्टर को नंबर प्रोवाइड करवाता है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit