वीडियो न्यूज़ : ट्रंप की दादागिरी पर खड़गे का बड़ा बयान : कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई चिंता, कहा - अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप सारी दुनिया को डराने की कोशिश कर रहा

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली, 05 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी की "गिरफ्तारी" पर कांग्रेस ने "गंभीर चिंता" व्यक्त की और पूरे अभियान को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई को हिट्लरशाही करार दिया है । मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वेनेजुएला में जो हालात हो रहे हैं वो दुनिया के लिए अच्छा नहीं है ।

उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप सारी दुनिया को डराने की कोशिश कर रहा है। खासकर मैं ये कहूंगा कि अपने क्षेत्र को बढ़ाना और क्षेत्र को बढ़ाकर अपनी छाप रखने की कोशिश जो व्यक्ति करता है वो बहुत दिन टिकता नहीं है। बहुत से ऐसे लोग हिटलर लोग चले गए, जो गलत विचार रखते हैं और शांति भंग करने की कोशिश करते हैं ये ठीक नहीं है।

इससे पहले रविवार को कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्ट में कहा था, "पिछले 24 घंटों में वेनेजुएला से संबंधित अमेरिकी कार्रवाइयों पर कांग्रेस गहरी चिंता व्यक्त करती है। अंतरराष्ट्रीय कानून के स्थापित सिद्धांतों का एकतरफा उल्लंघन नहीं किया जा सकता।"

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit