फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 06 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के पाटन क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में पाइपलाइन चोरी के मामले को लेकर जलदाय विभाग हरकत में आ गया है। जलदाय विभाग के जेईएन विपिन शर्मा ने गांव में घर-घर जाकर विभागीय जांच की। जांच के दौरान पाइपलाइन की स्थिति, कनेक्शन और ग्रामीणों से जानकारी ली गई।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में डाली गई पाइपलाइन धीरे-धीरे गायब हो गई थी, जिसको लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब जाकर विभागीय स्तर पर जांच शुरू हुई है। जलदाय विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment