युवाओं ने किया ग्राम पंचायत का नाम रोशन : विशाल खोखर का कमांडो, रिहान जांगिड़ का आर्मी और संदीप बोरान का इंडियन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी गुवाहाटी में चयन

फोटो  : फाइल फोटो 

खंडेला, 06 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

उपखंड की नवगठित ग्राम पंचायत घसीपुरा के तीन युवकों ने सेना सही विभिन्न विभागों में चयन पाकर ग्राम का नाम रोशन किया है । ग्राम के विशाल खोखर पुत्र मुखराम खोखर ने तीन पेरा कमांडो में सिलेक्शन पाकर ग्राम का नाम रोशन किया है ।

रिहान जांगिड़ पुत्र विमलेश कुमार जांगिड़ का आर्मी में सिलेक्शन और संदीप सरदारमल बोरान मानपुरा  घसीपुरा के पुत्र का इंडियन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी गुवाहाटी में चयन हुआ है। इनके चयन के ग्राम में हर्ष का माहौल है ।

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं की ओर से लगातार सफलता प्राप्त कर ग्राम पंचायत घसीपुरा का नाम रोशन किया जा रहा है ।  ग्राम पंचायत घसीपुरा में युवाओं के लिए खेल मैदान की भी व्यवस्था नहीं है लेकिन फिर भी लगातार युवा संघर्ष कर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। 

युवाओं के चयन होने पर संपूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है। युवाओं को क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक और समाजसेवी सहित युवा शक्ति द्वारा शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit