वीडियो न्यूज़ : दो दिवसीय स्कूल एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन : नीमकाथाना की MDS स्कूल के तत्वाधान में आयोजित हुई मीट, बेटा मैदान में तो पिता ने बाउंड्री पर दिखाया जोश

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 06 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना जिला स्टेडियम में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का मंगलवार को समापन समारोह आयोजित हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि  इनकम टैक्स ऑफिसर, रेंज नीमकाथाना जगवीर सिंह महलावत रहे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता MDS स्कूल चेयरमैन राजेश जांगिड़ ने की।

इस दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन MDS स्कूल नीमकाथाना द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों में भाग लिया । प्रतियोगिता अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिनमे 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़, सतोलिया और कबड्डी सहिय अन्य प्रतियोगिताए शामिल रही।

मंगलवार को प्रतियोगिता में कबड्डी के मुकाबले हुए । ये मुकाबले दो ग्रुप में हुए । जो कक्षा 6 से 8 तक अलग ग्रुप और कक्षा 9 से 12 वीं तक अलग ग्रुप। प्रतिगोगिता में विजेता और उपविजेताओं को सम्मानित किया गया  ।

प्रतियोगिता की खास बात ये रही कि इसमें खिलाड़ियों से ज्यादा उनके अभिभावक उत्साहित नजर आए। एक पिता जिनका बेटा कबड्डी खेल रहा था तो बार बार गाइडेंस करते नजर आए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि  इनकम टैक्स ऑफिसर, रेंज नीमकाथाना जगवीर सिंह महलावत  और शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि UCBEO कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बच्चो में खेल खेल की भावना जागृत करने के लिए लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए । खेल हमारे स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक भी है । पढाई के साथ खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है । उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही उपविजेताओं को और मेहनत के लिए प्रेरित किया ।

स्कूल के निदेशक रोहिताश डूडी ने कहा कि स्कूल के पहले वर्ष में यह पहला आयोजन था । पहले आयोजन की सफलता ने हमे आगले वर्ष में बड़े आयोजन के लिए प्रेरीत किया है । इस शानदार आयोजन के लिए सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों का आभार जताया ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit