खेतड़ी को जिला बनाने की मांग हुई तेज : मीटिंग में ग्रामीणों ने आगामी बजट सत्र में मुख्यमंत्री से खेतड़ी को जिला बनाने की मांग की, कहा - खेतड़ी सभी शर्तों को पूरा करता है

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी, 07 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर खेतड़ी नगरपालिका के सिनेमा रोड स्थित रघुनाथ गोशाला परिसर में ग्रामीणों की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह तोमर ने की। बैठक में ग्रामीणों ने आगामी बजट सत्र में मुख्यमंत्री से खेतड़ी को जिला बनाने की अपील की है।

बैठक में बताया गया कि खेतड़ी एक प्राचीन रियासतकालीन ठिकाना है, जो जयपुर के बाद दूसरी सबसे बड़ी रियासत मानी जाती है। खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति लंबे समय से प्रयासरत है। समिति और ग्रामीणों ने उच्च स्तर पर भी अपनी बात रखी है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिला न बनने से क्षेत्र के लोगों को व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण खेतड़ी विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है। उनका मानना है कि खेतड़ी जिला बनने की सभी शर्तों को पूरा करता है, फिर भी सरकार इसकी अनदेखी कर रही है।

बैठक में खेतड़ी को जिला बनाने की मांग दोहराई गई और आगामी रणनीति पर भी चर्चा की गई।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit