फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 07 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में सर्दी के साथ ही चोरों के भी होंसले बुलंद हो गये है । नीमकाथाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर सूने मकानों में चोरी की वारदातें सामने आई हैं। चोरों ने आभूषण और नकदी चुरा ली।
जानकारी के अनुसार, भूदोली स्थित सुनील मीणा के मकान को चोरों ने मंगलवार दोपहर को निशाना बनाया। यहां से चोर पांच लाख रुपए के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात के समय परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे, जिससे घर सूना था।
चोरों ने ताले तोड़कर मकान में प्रवेश किया और अलमारी व कमरों का सामान बिखेर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
ऐसे ही , ढाणी गुमान सिंह के पास स्थित जीतू नटवाड़िया के मकान से भी चोर नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। तीसरी वारदात औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में हुई। यहां से चोर बिजली के तार और अन्य निर्माण सामग्री चोरी कर ले गए।
सीआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment