फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 09 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में जर्जर स्कूल भवन की वजह से स्कूल को अन्यत्र ट्रांसफर करने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी पुंछलावाली का भवन जर्जर होने के कारण नामांकित विद्यार्थियों को राजनगर स्कूल में अध्ययन के आदेशों के विरोध में CBEO को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया ।
ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय की दूरी 4 से 5 किलोमीटर है और रास्ता भी सुगम नहीं है। रास्ते में आवारा कुत्ते और जंगली भेड़िए भी है जिससे बच्चों के जीवन का खतरा बना रहता है। इसलिए राजनगर में संचालन के बजाय ढाणी पुंछलावाली में ही इसका संचालन लगातार होना चाहिए ।
ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए यदि अलग से भवन की जरुरत पड़ी तो ग्रामवासियों द्वारा इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा यह तय किया गया है कि राजनगर में बच्चों के नहीं भेजा जाएगा। अगर जरुरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी किया जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment