फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 09 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
छात्र संगठन एसएफआई ने शुक्रवार को शेखावाटी विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाओं की समय सारणी को संशोधन करवाने की मांग को लेकर कुलगुरु के नाम से SNKP कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।
एसएफआई नीमकाथाना जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय ने स्नातक परीक्षाओं की टाइम टेबल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा का टाइम सुबह 8 बजे से 11 बजे तक का रखा है । लेकिन छात्र संगठन में एसएफआई इस बात का विरोध कर रहा है क्योंकि वर्तमान समय में ठंड बहुत भयंकर है ।
ऐसे में विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से चलकर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों तक रोजाना नहीं पहुंच सकते, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से यातायात की समस्या रहती है और एक तरफ ठंड बहुतज्यादा है। ठंड की वजह से ही जिला कलेक्टर स्कूलों में बच्चों का अवकाश घोषित कर रखा है । लेकिन दूसरी तरफ कॉलेज वाले बच्चों को सुबह 8:00 बजे से परीक्षा देने को बुला रहे हैं । 8:00 बजे से परीक्षा शुरू होने का मतलब है 7:30 बजे परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश बंद हो जाता है ।
इसलिए विद्यार्थियों को 7:00 बजे तक हर हाल में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना पड़ेगा । जो इस कड़ाके की ठंड में किसी चुनौती से कम नहीं है ।
जिला संयुक्त सचिव मयंक शर्मा ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी इतना सक्षम नहीं है कि वह अपने व्यक्तिगत साधन से परीक्षा देने पहुंच सके और सबसे बड़ी समस्या लड़कियों के लिए है। जब क्षेत्र में 11 बजे तक कोहरा ही खत्म नहीं होता तो ऐसे में लड़कियां सुबह 5 बजे घर से कैसे निकल सकती हैं।
SNKP महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने बताया कि यह समस्या केवल नीमकाथाना के SNKP के बच्चों महाविद्यालय की ही नहीं है बल्कि शेखावाटी विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी महाविद्यालय के बच्चों की समस्या है । इसलिए जल्द से जल्द परीक्षा का समय बदला जाए । अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगा।
इस दौरान मौजूद रहे:-
जिला महासचिव विक्रम यादव, संयुक्त सचिव मयंक शर्मा, महाविद्यालय का अध्यक्ष अंकित गुर्जर, महाविद्यालय इकाई सचिव दीपक रावत, उपाध्यक्ष अमित चेची, पिंकी सैनी, मोहित यादव, रोहित यादव, पुष्कर ,राहुल, अंकित सैनी, विकास जैफ, रोहित जैफ, राजपाल जैफ, पीयूष जैफ, संजय जैफ, हिमांशु वर्मा , कानाराम गुर्जर, अश्विन जिलोवा सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment