वीडियो न्यूज़ : छात्रावास भूमि आवंटन के विरोध में उतरे चार समाज : आक्रोश रैली निकालकर जताया विरोध, जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर, 09 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

सीकर जिला मुख्यालय पर सैनी, सेन, सोनी व पारीक समाज को छात्रावास के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से आवंटित भूमि को वर्तमान सरकार द्वारा निरस्त करने के विरोध में आक्रोश रैली निकाली । समाज के लोगों ने जमीन आवंटन यथावत रखने की मांग की।

पारीक सोशल ग्रुप, सैनी समाज संस्था, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज और सैन समाज सेवा समिति के बैनर तले लोगों ने शुक्रवार को रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उक्त भूमि पर छात्रावास निर्माण से समाज के गरीब, ग्रामीण एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा मिलनी थी। भूमि आवंटन निरस्त होने से विद्यार्थियों की शिक्षा, सुरक्षा एवं भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

प्रतिनिधियों ने कहा कि चारों समाज की संस्थाओं ने कुल 48 लाख रुपए सीकर यूआईटी के बैंक खाते में जमा भी करवा दिए थे। इसके बाद आवंटन रद्द कर दिया गया।

प्रतिनिधियों ने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय और शैक्षणिक विकास की भावना के विपरीत है।  लोगों ने मांग की कि छात्रावास के लिए पूर्व में जारी भूमि आवंटन आदेश को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए तथा निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए, जिससे छात्रों को लाभ मिल सके।

जिला कलेक्टर ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक भेजने का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं सर्व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit