फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 09 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना क्षेत्र के ग्राम गांवली स्थित जोहड़ा की ढाणी में शहीद शंभू दयाल मीणा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । आयोजित मेले में नीमकाथाना से भाजपा नेत्री और सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान प्रदेश सहसंयोजक वीरांगना कविता सामोता सहित आसपास के विधानसभाओं के कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर शहीद शंभू दयाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया ।
इस अवसर पर आए हुए जनप्रतिनिधियों सहित अनेक वक्ताओं ने उपस्थित जन समूह के समक्ष देशभक्ति, भारतीय सेना और शहीदों पर अपने विचार व्यक्त किये ।
वीरांगना कविता सामोता ने अपने संबोधन में कहा देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति आज हर युवा की प्राथमिकता में है । अग्नि वीर योजना के माध्यम से आज देश का युवा देश की सेवा कर रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार ने सैनिक और उनके परिवारों के कल्याण के साथ-साथ बॉर्डर पर खड़े सैनिकों की सुरक्षा के लिए हर प्रयास कर रही है। इसके लिए उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय भी लिए है ।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने भी सैनिक कल्याण के लिए दर्जनों कार्य किया। 15 जनवरी को आने वाले सेना दिवस के अवसर पर हम सभी के लिए गर्व का दिन होने वाला है। हमारे राज्य की राजधानी जयपुर में पहली बार सैन्य परेड होने जा रही है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण होगा।
इस अवसर सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर भी मौजूद रहे । बाजोर ने भी संबोधित करते हुए शहीद स्मारकों को देव तुल्य बताया ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment