लहार एसडीएम ने ली राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक : नामांतरण, बंटवारे के लंबित प्रकरणों, सीमांकनों और इंद्राज दुरुस्ती सहित अन्य मामलों पर चर्चा, लंबित शिकायतों पर जताई नाराजगी

फोटो  : फाइल फोटो 

भिंड , 09 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने शुक्रवार शाम को राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में नामांतरण, बंटवारे के लंबित प्रकरणों, सीमांकनों और इंद्राज दुरुस्ती सहित अन्य महत्वपूर्ण राजस्व बिंदुओं पर चर्चा हुई।

उन्होंने समीक्षा बैठक में राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की पटवारी-वार समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि 17 पटवारियों के हल्के में सर्वाधिक शिकायतें लंबित हैं। एसडीएम ने इन पटवारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें। साथ ही शिकायतकर्ता से संपर्क कर नीतिगत निराकरण सुनिश्चित करें। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई

बैठक में लहार तहसील के कुल 13 लंबित सीमांकनों की भी समीक्षा की गई। एसडीएम ने निर्देश दिए कि विवादित सीमांकन पुलिस बल की मौजूदगी में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। अन्य सीमांकन कार्य अगले सात दिनों में जरीब या रोवर मशीन का इस्तेमाल कर संपन्न किए जाएं।

एसडीएम विजय यादव ने स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit