बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग में थोक तबादले : शिक्षा विभाग ने छुट्‌टी के दिन जारी की दो बार में तबादला लिस्ट, 4394 लेक्चरर के तबादले

फोटो  : फाइल फोटो 

बीकानेर , 10 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं (12 फरवरी से शुरू) से ठीक पहले 4,394 लेक्चररों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं, जिससे स्कूलों में भारी भ्रम और प्रशासनिक अस्थिरता बनी हुई है विभाग ने ट्रांसफर की दो लिस्ट जारी की है। जिसमे सुबह 7.45 बजे पहली लिस्ट में 1644 हिंदी लेक्चरर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई।

इसके बाद 10 बजे अन्य सब्जेक्ट के 2,750 लेक्चरर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। सूत्रों के मुताबित, अभी और ट्रांसफर लिस्ट आ सकती है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने चार सौ से अधिक प्रिंसिपल के तबादले किए थे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी और लेक्चरर की भी बड़ी ट्रांसफर लिस्ट जारी की जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होगी। नए स्थानों पर शिक्षक समय पर जॉइन नहीं कर पाए तो छात्रों की तैयारी अधूरी रह सकती है।

12 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू:-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षाएं मार्च के बजाय फरवरी में करवाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद पाठ्यक्रम में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है। ऐसे में पहले से समय की कमी झेल रहे स्टूडेंट्स पर तबादलों का असर पड़ेगा।

सर्दी में भी स्टूडेंट्स की छुट्टी नहीं:-
सर्दी के मौसम को देखते हुए भी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स की छुट्टी नहीं की गई है। इसके बावजूद कई स्कूलों में उपस्थिति कम बनी हुई है। ऐसे समय में लेक्चरर के तबादले होने से छात्रों की बोर्ड परीक्षा तैयारी पर सीधा असर पड़ेगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit