खेतड़ी में आबादी में घुसा लेपर्ड, युवक पर किया हमला : लेपर्ड के हमले में दो युवक घायल, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, मुआवजे की मांग

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी, 10 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

खेतड़ी के राजोता पंचायत की ढाणी लगरिया वाली में शनिवार को एक लेपर्ड आबादी क्षेत्र में घुस गया और घर में सो रहे एक युवक पर हमला कर दिया। बचाने आए उसके भाई को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर रेंजर पवन सिंह शेखावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया ।

जानकारी के मुताबित, लगरिया की ढाणी निवासी गोकुलचंद (40) पुत्र जमनाराम ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे उसके छोटे भाई के कमरे में लेपर्ड घुस गया। भाई के शोर मचाने पर गोकुलचंद वहां पहुंचा। जब उसने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया, तो लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया और उसके दोनों हाथों को चबाकर घायल कर दिया।

शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख लेपर्ड अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ी क्षेत्र की ओर भाग गया। इसके बाद लेपर्ड पास ही बने एक कृषि फार्म में घुस गया, जहां उसने एक कुत्ते पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।

वन विभाग की टीम पहुंची :-

घटना की सूचना पर रेंजर पवन सिंह शेखावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जंगली जानवरों को कंजर्वेशन में रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने और हमले का शिकार होने वाले लोगों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

ग्रामीणों में आक्रोश :-

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग ने बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में जंगली जानवर तो छोड़ दिए हैं, लेकिन उन्हें कंजर्वेशन में रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों के अनुसार, वन विभाग द्वारा केवल चार फीट की दीवार बनाई गई है, जिसे पार कर जंगली जानवर आसानी से आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं। 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit