वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना की एक इंस्टिट्यूट में महिला ने लगाई फांसी : महिला कई दिनों से थी मानसिक रूप से परेशान, पति महिला के लिए जयपुर दवा लाने गया हुआ था

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 10 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में खेतड़ी मोड़ स्थित अमेरिकन इंस्टिट्यूट में एक महिला के द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। जहां इंस्टिट्यूट संचालक की पत्नी ने इंस्टिट्यूट सेंटर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। पति उसके लिए जयपुर दवा लेने गया हुआ था। 

महिला के फंदा लगाने के बारे में पढ़ने आए बच्चों द्वारा फंदे से लटका देखने पर मालूम चला  महिला के फांसी लगा लेने की सूचना पर खेतड़ी मोड़ पर भारी संख्या भीड़ जुट है। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची ।

कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर विद्याधर शर्मा ने बताया कि अमेरिकन कोचिंग महिला के द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना मिली थी। जिस पर घटनास्थल पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर कपिल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई है।

उन्होंने बताया कि नारनौल निवासी मनोज मीणा खेतड़ी मोड़ पर अमेरिकन कोचिंग इंस्टिट्यूट (कंप्यूटर क्लास और इंग्लिश स्पोकन कोर्स) चलाता है। वह पत्नी पूनम (32) के साथ यहीं रहता है। पूनम पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। मनोज आज सुबह 7 बजे पूनम की दवा लेने के लिए जयपुर चला गया था। पीछे से पूनम ने हॉल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ख़बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit