फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 10 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ राजस्थान पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के नियुक्ति समारोह में हिस्सा लिया। शाह ने राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में हाल ही में चयनित हुए करीब 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबलो को नियुक्ति पत्र वितरित किया ।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने भजनलाल सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इन युवाओ को अपने दमखम पर बिना खर्चे के नौकरी देने का काम हमारी राजस्थान सरकार ने किया है । उन्होंने कहा कि इसमें पारदर्शिता भी और भ्रष्टाचार का उन्मूलन भी है । साथ ही योग्यता का सम्मान भी है ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म सहित अन्य मंत्री, सीएस वी श्रीनिवास, डीजीपी राजीव शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद है । कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने भी संबोधित किया ।
नियुक्ति पाने वालों में 2500 से अधिक महिलाएं:-
शाह ने कहा कि यह दिन राजस्थान पुलिस और कानून-व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर नए जवान पुलिस बल से जुड़ रहे हैं। नियुक्ति पाने वालों में 2500 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया बिना सिफारिश और बिना खर्च के, पूर्ण पारदर्शिता के साथ टेक्नोलॉजी आधारित तरीके से पूरी की गई है।
पारदर्शी भर्ती किसी राज्य की प्रगति का आधार:-
गृह मंत्री ने कहा कि पारदर्शी भर्ती किसी राज्य की प्रगति का आधार होती है और भजनलाल शर्मा सरकार ने पेपर लीक की समस्या खत्म करते हुए भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया। शाह के अनुसार, प्रशिक्षण पूरा करने के बाद यह बैच भारतीय न्याय संहिता के लागू होने के बाद राजस्थान पुलिस में शामिल होने वाला पहला बैच होगा।
राजस्थान पुलिस की चुनौती और जिम्मेदारी:-
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान पुलिस देश की सबसे चुनौतीपूर्ण पुलिस फोर्स में से एक है। एक ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा, दूसरी ओर चंबल क्षेत्र, साथ ही अजमेर शरीफ, नाथद्वारा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ जैसे विश्व प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल, दुर्ग और अभ्यारण्य, इन सभी की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है, जिससे चुनौतियां कई गुना बढ़ जाती हैं। शाह ने नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को प्रशिक्षण के दौरान पूरी निष्ठा से तैयारी करने और सुरक्षित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment