वनरक्षक की मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई : पुलिस ने बजरी माफिया को धरदबोचा, बजरी माफिया वनरक्षक को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर भाग गए थे

फोटो  : फाइल फोटो 

धौलपुर, 10 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के सरमथुरा थाना इलाके में वन विभाग के झिरी नाके पर तैनात वनरक्षक जितेंद्र सिंह शेखावत की 8 जनवरी की रात्रि को ट्रैक्टर-ट्रॉली से रौंदकर हत्या करने के आरोपी बजरी माफिया को पुलिस ने धरदबोच लिया ।

गंभीर रूप घायल वन रक्षक को जयपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

सरमथुरा सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी बजरी माफिया रामसेवक उर्फ चालू पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा मजरा नगर थाना सरमथुरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीओ ने बताया कि घटना को लेकर आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वारदात में और कौन लोग शामिल थे, इसे लेकर जांच चल रही है।

बता दे कि 8 जनवरी की रात्रि को झिरी नाके पर तैनात वनकर्मी जितेंद्र सिंह ड्यूटी कर रहा था। मुख्य रास्ते पर तेज रफ्तार में आ रहे बजरी माफियाओं को वनरक्षक ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बजरी माफियाओं ने तेज रफ्तार में वनरक्षक को टक्कर मार भाग निकले।

गंभीर रूप घायल वन रक्षक को जयपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान ने बजरी माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक की जयपुर में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit