फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी , 10 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली कलां में शनिवार को शहीद कमांडो ईश्वर सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित हुआ । समारोह में सांसद विजेंद्र सिंह ओला मुख्य अतिथि रहे, जबकि नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी और विजय सिंह बैसला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रवण कुमार ने की।
सांसद विजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि यहां बच्चों को बचपन से ही देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है और सैनिकों की बदौलत ही झुंझुनूं दुनिया में सिरमौर है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में थे तैनात:-
कमांडो ईश्वर सिंह गुर्जर पुत्र लीलाधर गुर्जर, भारतीय सेना की छह पैरा कमांडो यूनिट में जम्मू-कश्मीर के डोडा में तैनात थे। वो 2002 में बेंगलुरु से सिपाही के पद पर सेना में शामिल हुए थे।
दिसंबर 2024 में छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटने के बाद, अचानक बर्फबारी के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद 8 जनवरी 2025 को वे वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद ईश्वर सिंह अपने तीन भाइयों में मंझले थे। उनके परिवार में बेटियां प्रिया, ज्योति और बेटा आकाश हैं।
कार्यक्रम में नीमकाथाना से भाजपा नेत्री एवं भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक वीरांगना कविता सामोता ने भी शिरकत की । उन्होंने शहीद कमांडो हवलदार ईश्वर सिंह गुर्जर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया ।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक वीर शहीद परिवार और सैनिक के बारे में विस्तृत चर्चा कर लोगों को उनके जीवन से परिचित करवाया। उन्होंने कहा सैनिकों की मूर्ति अनावरण से युवाओं को प्रेरणा मिलती है वीर सैनिक को सम्मान मिलता है उनके परिवार को सम्मान मिलता है साथ ही वीर सैनिक हम सभी की स्मरण शक्ति में सदैव के लिए अमर हो जाता है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment