वीडियो न्यूज़ : जयपुर में आयोजित होगी कर्मचारियों की चेतावनी महारैली : महारैली को लेकर नीमकाथाना में पोस्टर का विमोचन, नीमकाथाना से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे महारैली मे कर्मचारी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 11 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की 12 तारीख को जयपुर में होने वाली चेतावनी महा रैली को लेकर  पोस्टर का विमोचन किया गया । पोस्टर का विमोचन नीम का थाना खेल स्टेडियम के इनडोर हाल में किया गया । जिसमें संयुक्त कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे । 

नीमकाथाना ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि 12 तारीख को जयपुर में होने वाली चेतावनी महारैली को लेकर  पोस्टर का विमोचन किया गया। उन्होंने कहा की महारैली निकालने उनका मुख्य उद्देश्य उनकी काफी समय से चली आ रही लंबित मांगों को लेकर है।

नीमकाथाना से भी करीब तीन बस और करीब 25 से 30 गाड़ियां कर्मचारियों की महारैली में भाग लेंगी। प्रत्येक डिपार्टमेंट में जाकर कर्मचारियों को रैली में जाने के लिए न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है और बड़ी संख्य में कर्मचारी रैली में भाग लेंगे।

शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि 12 जनवरी को जयपुर में होने वाली चेतावनी महा रैली को कर्मचारियों की बकाया मांगों को लेकर है । जिनकी मुख्य मांगे हैं - पदोन्नति विसंगति दूर करना और 8, 16, 24 एवं 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतन लागू करवाना।

इसके साथ ही वेतन विसंगति दूर करवाना एवं केंद्र पे लेवल के सम्मान वेतनमान स्वीकृत करना ओर उनकी तीसरी मांग है की पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा सुनिश्चित करना व संविदा एवं मानदेय  नियमितीकरण करवाना सहित कई मांगो को लेकर वह प्रदर्शन करेंगे।

नीमकाथाना संयुक्त कर्मचारी संघ की महामंत्री सरिता सैनी ने कहा कि सरकार को महारा रैली के माध्यम से चेताया जाएगा और जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जाएगी। इस दौरान अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit