फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 12 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के लहार डिवीजन के अंतर्गत आने वाले 11 केवी उपकेंद्रों से निकलने वाले विभिन्न फीडरों की विद्युत आपूर्ति मेंटेनेंस कार्यो के चलते सोमवार को चार से छह घंटे तक बंद रहेगी।
दरसल आलमपुर और मिहोना फीडर में नई लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही 11 केवी लहार, जमुहॉ, असवार, मछण्ड, रौन, दबोह और रावतपुरा उपकेंद्रों पर आज मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
रखरखाव कार्य के कारण लपबाहा, भटपुरा, मड़ोरी, श्यामपुरा, असवार, रावतपुरा, आलमपुर, शाहपुरा नं.2, रतनपुरा, अचलपुरा, मछण्ड और मुरावली फीडर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
मिहोना में भी नए तार बिछाने के काम के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
आलमपुर में नए तार खींचे जाने के कारण दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत कटौती का समय कार्य की आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment